Cybersecurity Strategic Consultant Recruitment- दोस्तों अभी के समय में टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ चुकी हैं और बढ़ते टेक्नोलॉजी के साथ उसकी सुरक्षा करना और महतवपूर्ण हो चूका हैं। इसी सुरक्षा को टेक्निकल टर्म में Cybersecurity कहते हैं। इस क्षेत्र में काम करने के लिए उमेदवार के पास टेक्नोलॉजी का काफी ज्ञान होना चाहिए तभी वह अच्छे तरह से काम कर पाएगा।
CrowdStrike Holdings, Inc. कुछ दिनों पहले Cybersecurity Strategic Consultant के पद पर कुछ पोस्ट निकली थी। इस पद के लिए कैसे अप्लाई करना हैं? क्या सिलेक्शन प्रक्रिया हैं? क्या कार्यक्षेत्र हैं? क्या वेतन मिलेगा और अन्य सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी जिसके लिए आपको यह आर्टिकल संपूर्ण पढना पड़ेगा।
Cybersecurity Strategic Consultant Recruitment- पात्रता
- IT / सिक्यूरिटी मैनेजमेंट कंसल्टिंग: उमेदवार को मैनेजमेंट और टेक्निकल कंसल्टिंग में अनुभव होना अनिवार्य हैं। आपने Infosec और IT के Issue सुलझाने की क्षमता होनी चाहिए जैसे टेक्निकल Cybersecurity Issues और अन्य समस्याए।
- Security Program Development- आपने किसी प्रोग्राम के डेवलपमेंट, मैनेजमेंट और उसे अप्लाई करने में काम किया हो।
- Security Analysis / Operation- आपने Cybersecurity काफी अच्छे से समझा हैं और आप इसको अपने जूनियर और सीनियर के साथ योग्य तरीके से समझा सकते हैं।
- Business Strategy / Risk Analysis
- Cybersecurity Policy
- BA / BS degree (Computer Science, Electrical Engineering, Cybersecurity, etc.)
Cybersecurity Strategic Consultant Recruitment- यहाँ काम करने के फायदे
यहां काम करने पर आपको पैरेंटल लीव मिलेगी, फिजिकल और मेंटल वैलनेस प्रोग्राम होंगे, कॉम्पिटेटिव वेकेशन और फ्लैक्सिबल वर्किंग अरेंजमेंट होगी, यहां पर ऑफिस में ही किचन की योजना की गई है, आपको प्रोफेशनल डेवलपमेंट और मेंटरशिप का मौका मिलेगा और अन्य सभी जानकारी के लिए आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
Cybersecurity Strategic Consultant Recruitment- कैसे अप्लाई करे?
- इस पद के लिए अप्लाई करने हेतु आपको सबसे पहले CrowdStrike की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा या फिर आप ऊपर दिए गए ऑप्शन पर भी Click कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको ऑफिसियल एप्ईलीकेशन पेज पर Redirect किया जाएगा।
- उसके बाद आपको ‘Create Account’ ऑप्शन पर Click करना है।
- इसके बाद आपको आपकी जरुरी डिटेल दर्ज करनी हैं जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, इत्यादि।
- उसके बाद उमेदवारो को अपने यूजर नेम और पासवर्ड से दोबारा लॉगिन करना हैं।
- लॉगिन करने के बाद अब आपको इस पद से जुडी जानकारी दर्ज करनी हैं।
- उसके बाद आपको कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं जिसकी जानकारी आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगी।
- सब जानकारी सावधानीपूर्वक भरने के बाद एक बार ‘Preview’ ऑप्शन पर Click करके अपनी जानकारी जांच ले।
- आकरी प्रक्रिया में आपके द्वारा भरे गए फॉर्म की प्रिंट निकाल ले।
Cybersecurity Strategic Consultant Recruitment- अन्य अपडेट
सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी और लेटेस्ट परीक्षा के रिजल्ट के लिए नीचे दिए गये अन्य प्लेटफार्म को चेक करे:-
YouTube- https://www.youtube.com/@IndJobs24
Facebook- https://www.facebook.com/indjobs24
Twitter (X) – https://x.com/IndJobs24
Instagram- https://www.instagram.com/indjobs24