IDBI Recruitment 2024- कैसे अप्लाई करे और जानिए संपूर्ण जानकारी

IDBI Recruitment 2024- IDBI यानि की इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया यह नाम 2008 तक vaild था। यह बैंक पहले एक पब्लिक सेक्टर बैंक ठीक लेकिन 2019 में RBI ने इस बैंक को LIC को सौप दिया जिसके बाद यह एक प्राइवेट सेक्टर बैंक गयी। IDBI बैंक का मुख्य कार्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित हैं

IDBI Recruitment 2024- कैसे अप्लाई करे और जानिए संपूर्ण जानकारी

दोस्तों इस बैंक में हाल ही में नौकरी करने के लिए जगह निकली हैं जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते हो। IDBI बैंक द्वारा कुल 56 पोस्ट निकाले गए हैं जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी। इस पद के लिए कैसे अप्लाई करना हैं? क्या वेतन मिलेगा? क्या शेक्षणिक पात्रता चाहिए? कब तक अप्लाई कर सकते हैं? और अन्य सभी सवालो का जवाब आपको इस आर्टिकल मेमिल जाएंगा

 

भर्ती संगठन

Industrial Development Bank of India 

विज्ञापन नंबर

07/ 2024-25 

कुल पोस्ट

56 पोस्ट 

वर्ग

1 वर्ग 

आधिकारिक वेबसाइट

Click Here

IDBI Recruitment 2024- कुल पोस्ट

 

अनुक्रमांक 

पोस्ट कोड 

पोजीशन 

कुल पोस्ट 

Assistant General Manager (Grade C)

Manager (Grade B)

01 

Corporate Credit / Retail Banking 

25 

31 

56 

 

IDBI Recruitment 2024- आवश्यक दिनांक

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रथम दिनांक- 01 सितम्बर २०२४

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक- 15 सितम्बर २०२४

एप्लीकेशन फी भरने की दिनांक (ऑनलाइन )- 01 सितम्बर २०२४ से 15 सितम्बर २०२४ के बीच

IDBI Recruitment 2024- पात्रता

शेक्षणिक पात्रता

Assistant General Manager (Grade C)- सरकारी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री
अनुभव- बैंक में काम करने का कम से कम 7 साल का अनुभव होना चाहिए
 
Manager (Grade B)- सरकारी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएट डिग्री
अनुभव- बैंक में काम करने का कम से कम 4 साल का अनुभव होना चाहिए
 
* दोनों ही पद के लिए JAIIB/ CAIIB/ MBA डिग्री प्राप्त उमेदवार को प्रावधान दिया जाएगा
* अन्य जानकारी के लिए निचे दिए गए अधिसूचना को पढ़े

आयु सीमा

इस पद के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र निम्नलिखित होनी चाहिए:-
  • Assistant General Manager (Grade C)- 28 वर्ष से 40 वर्ष
  • Manager (Grade B)- 25 वर्ष से 35 वर्ष
* कुछ विशेष उमेदवारो को आयु सीमा में छुट मिलेगी जिसके लिए आपको निचे दिए गए अधिसूचना को पढना होगा

IDBI Recruitment 2024-  एप्लीकेशन फी

 

केटेगरी 

एप्लीकेशन फी (शुल्क)

General

₹ 1000/- (Non-Refundable)

OBC

EWS

SC

कोई शुल्क नहीं 

ST

IDBI Recruitment 2024-  वेतन

  • Assistant General Manager (Grade C)- 1,57,000*
  • Manager (Grade B)- 1,19,000*

 * वेतन के अलावा उमेदवार Allowance के लिए भी पात्र हैं (ऑफिसियल अधिसूचना चेक करे)

IDBI Recruitment 2024-  कैसे अप्लाई करे?

 

  • इस पद के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा या फिर ऊपर दिए गए बटन पर भी क्लिक कर सकते हैं
  • उसके बाद आपको ‘Click for New Registration’ बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको पेज पर दिख रही सभी जानकारी को सावधानी पूर्वक भरना है।
  • उसके बाद उम्मीदवारों को अपना लेटेस्ट फोटोग्राफ और signatureअपलोड करनी है।
  • फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद अभी आपको जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • इस पद के लिए कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है इसकी जानकारी आपको ऑफिशियल अधिसूचना में मिल जाएगी।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको इस पद की एप्लीकेशन फी भरनी पड़ेगी।
  • सब जानकारी भरने के बाद एक बार ‘Preview’ ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी जानकारी जांच ले।
  • एप्लीकेशन फी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आखिर में आपके द्वारा भरे गए फॉर्म की प्रिंटआउट निकाल ले।

IDBI Recruitment 2024-  अन्य अपडेट के लिए

 

ऑफिसियल अधिसूचना  (1)

Click Here

ऑफिसियल अप्लाई वेबसाइट 

Click Here

अन्य अपडेट के लिए 

Click Here

 

Leave a Comment