Indian Overseas Bank Apprentice 2024- दोस्तों इंडियन ओवरसीज बैंक एक पब्लिक सेक्टर बैंक हैं जिसका मुक्य कार्यालय चेन्नई में मौजूद हैं। यह एक काफी जानी-मानी बैंक में से एक हैं और यहाँ नौकरी करने का सपना काफी लोगों का होता हैं। यही मौका अब आपको मिल सकता हैं क्योकि IOB द्वारा 550 पोस्ट निकाले गए हैं।
यह एक Stipendary पोस्ट हैं यानि की आपको यहाँ अनुभव के साथ पैसे भी मिलेंगे जिसे हम Stipend कहते हैं। इस पोस्ट के लिए कैसे अप्लाई करना हैं? क्या शेक्षणिक पात्रता हैं? आयु सीमा क्या हैं? कितना Stipend मिलेगा? और अन्य सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी जिसके लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढना होगा।
Indian Overseas Bank Apprentice 2024- कुल पोस्ट
Indian Overseas Bank Apprentice 2024- आवश्यक दिनांक
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रथम दिनांक- 28 अगस्त २०२४
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक- 10 सितम्बर २०२४
एप्लीकेशन फी भरने की दिनांक- 28 अगस्त २०२४ से 15 सितम्बर २०२४
ऑनलाइन परीक्षा (Tentative)- 22 सितम्बर २०२४
Indian Overseas Bank Apprentice 2024- पात्रता
शेक्षणिक योग्यता
इस पद के लिए आपको सरकारी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य हैं। यह डिग्री 1 अप्रैल २०२० से लेकर 1 अगस्त २०२४ के बीच प्राप्त होनी चाहिए। उमेदवार को यूनिवर्सिटी से प्राप्त मार्कशीट और डिग्री सर्टिफिकेट बैंक को जमा करना पड़ेगा।
आयु सीमा
Indian Overseas Bank Apprentice 2024- एप्लीकेशन फी (शुल्क)
Indian Overseas Bank Apprentice 2024- सिलेक्शन प्रक्रिया
इस पद के लिए सिलेक्ट होने के लिए आपको 2 परीक्षा देनी पड़ेगी (i) Online Written Test (Subjective) (ii) Test of Local Language इन परीक्षा में पास होने के बाद आपको बैंक द्वारा सूचित किया जाएगा।
यह परीक्षा 100 मार्क्स की रहेगी जिसमे कुल 100 प्रश्न आएँगे और इस परीक्षा में 4 टेस्ट होंगे जिसके टॉपिक हैं General/financial awareness, General English, Quantitative and reasoning aptitude और Computer or subject knowledge उमेद्वारो से निवेदन हैं की वे इस परीक्षा के लिए अच्छे से तयारी करे।
Indian Overseas Bank Apprentice 2024- कैसे अप्लाई करे?
- इस पद के लिए अप्लाई करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या फिर ऊपर दिए गए बटन पर भी क्लिक कर सकते हैं।
- इसके बाद स्क्रीन पर दिख रही सभी जानकारी की सावधानी पूर्वक भरे।
- उमेदवार के पास योग्य ईमेल ID और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य हैं।
- पूरी जानकारी योग्य रूप से भरने के बाद उमेवार को एप्लीकेशन फी भरनी पड़ेगी।
- एप्लीकेशन फी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं।
- आखिर में अपने एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंट निकल ले।
Indian Overseas Bank Apprentice 2024- अन्य जानकारी