NExT Exam Latest Update- आयुष विद्यार्थियो के २०२१-२२ बैच से होगी लागु

NExT Exam Latest Update- दोस्तों काफी दिनों से आयुष विद्यार्थी जिस चीज का इंतजार कर रहे थे वह खबर अभी आ चुकी है। केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रताप राव जाधव जी ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए यह कहा कि आयुष छात्रों के लिए जो परीक्षा रखी गई थी NExT Exam उसके संबंध में विद्यार्थियों को काफी चिंताएं थी और प्रश्न भी थे।

NExT Exam Latest Update- आयुष विद्यार्थियो के २०२१-२२ बैच से होगी लागु

NExT यानि की National Exit Test यह परीक्षा MBBS, BAMS,BUMS,BSMS और BHMS कोर्स के लिए एक अंतिम वर्ष के बाद रखी गयी परीक्षा हैं। यह परीक्षा नेशनल मेडिकल कमीशन बिल २०१९, नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ़ मेडिसिन बिल २०१९ नेशनल कमीशन फॉर होमियोपैथी बिल २०१९ पर निरधारित हैं।

२०२० में यह परीक्षा BDS कोर्स के लिए भी लागू की गयी जो की नेशनल डेंटल कमीशन बिल पर निर्धारित कि गयी हैं। इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों में काफी मतभेद हैं क्योकि इस परीक्षा के सम्बंधित कोई भी जानकारी जारी नहीं हुई थी।

NExT Exam Latest Update- किसके लिए रहेगी यह परीक्षा?

 

NExT Exam (राष्ट्रीय निकास परीक्षा )

MBBS 

BAMS 

BUMS 

BSMS 

BHMS 

 

NExT Exam Latest Update- कब होगी पहली परीक्षा?
 
यह परीक्षा MBBS के छात्रों के लिए मार्च २०२९ में हो सकती हैं। इस परीक्षा की दिनांक और समय परीक्षा विभाग द्वारा बदला जा सकता हैं जिसके लिए विद्यार्थियों को ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक करते रहना हैं NMC NExT MBBS परीक्षा साल में दो बार लिया जाएगा 
 
आयुष (AYUSH) विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए अद्याप कोई भी सुचना आई नहीं हैं लेकिन आयुष विद्यार्थियों के लिए 5 सितम्बर २०२४ को एक नयी सुचना आई हैं जिसकी जानकारी आपको निचे मिल जाएगी 
 
 
NExT Exam Latest Update- लेटेस्ट अपडेट 

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव जी ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए आयुष छात्रों की राष्ट्रीय निकास परीक्षा (NExT) से संबंधित चिंताओं के समाधान के बारे में बात की और कहा कि इस संबंध में गठित समिति की सिफारिश को मान लिया गया है। अब परीक्षा के प्रावधान विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक सत्र 2021-22 और उसके बाद के सत्र से लागू होंंगे

Leave a Comment