NExT Exam Latest Update- दोस्तों काफी दिनों से आयुष विद्यार्थी जिस चीज का इंतजार कर रहे थे वह खबर अभी आ चुकी है। केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रताप राव जाधव जी ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए यह कहा कि आयुष छात्रों के लिए जो परीक्षा रखी गई थी NExT Exam उसके संबंध में विद्यार्थियों को काफी चिंताएं थी और प्रश्न भी थे।
NExT यानि की National Exit Test यह परीक्षा MBBS, BAMS,BUMS,BSMS और BHMS कोर्स के लिए एक अंतिम वर्ष के बाद रखी गयी परीक्षा हैं। यह परीक्षा नेशनल मेडिकल कमीशन बिल २०१९, नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ़ मेडिसिन बिल २०१९ नेशनल कमीशन फॉर होमियोपैथी बिल २०१९ पर निरधारित हैं।
२०२० में यह परीक्षा BDS कोर्स के लिए भी लागू की गयी जो की नेशनल डेंटल कमीशन बिल पर निर्धारित कि गयी हैं। इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों में काफी मतभेद हैं क्योकि इस परीक्षा के सम्बंधित कोई भी जानकारी जारी नहीं हुई थी।
NExT Exam Latest Update- किसके लिए रहेगी यह परीक्षा?
केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव जी ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए आयुष छात्रों की राष्ट्रीय निकास परीक्षा (NExT) से संबंधित चिंताओं के समाधान के बारे में बात की और कहा कि इस संबंध में गठित समिति की सिफारिश को मान लिया गया है। अब परीक्षा के प्रावधान विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक सत्र 2021-22 और उसके बाद के सत्र से लागू होंंगे।
केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव जी ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए आयुष छात्रों की राष्ट्रीय निकास परीक्षा (NExT) से संबंधित चिंताओं के समाधान के बारे में बात की और कहा कि इस संबंध में गठित समिति की सिफारिश को मान लिया गया है। @mpprataprao pic.twitter.com/ZbQKrUDUAp
— Ministry of Ayush (@moayush) September 5, 2024