ECGC Recruitment 2024 Update- कैसे अप्लाई करे, वेतन, पात्रता और अन्य जानकारी

ECGC Recruitment 2024- ECGC यानि की Export Credit Guarantee Corporation of India Limited जो की भारतीय सरकार द्वारा नियंत्रित एक कंपनी हैं जिसक मुख्य कार्य हैं एक्सपोर्ट से सम्बंधित सभी गतिविधि को नियंत्रित करना। इस कंपनी का मुख्य कार्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित हैं

ECGC Recruitment 2024- कैसे अप्लाई करे, वेतन, पात्रता और अन्य जानकारी

इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने का सही तरीका क्या है? इसके आवश्यक दिनांक क्या हैं? इन पदों के लिए क्या वेतन मिलेगा? परीक्षा किस प्रकार से होगी? आयु सीमा क्या हैं और अन्य सभी अपडेटआपको इस पोस्ट में मिलेगी जिसके लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना पड़ेगा। इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करे जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं।

 

भर्ती संगठन

Export Credit Guarantee Corporation of India

विज्ञापन नंबर

कुल पोस्ट

40 पोस्ट 

वर्ग

1 वर्ग 

आधिकारिक वेबसाइट

Click Here

 

ECGC Recruitment 2024- आवश्यक दिनांक 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रथम दिनांक- 14 सितम्बर २०२४

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक- 13 अक्टूबर २०२४

एप्लीकेशन फी भरने की दिनांक (ऑनलाइन )- 14 सितम्बर २०२४ से 13 अक्टूबर २०२४ के बीच

ऑनलाइन लिखित परीक्षा की दिनांक (Tentative)- 16 नवम्बर २०२४

Pre- Examination Training for SC/ST/OBC (Non-creamy layer)- 28 अक्टूबर २०२४ के बाद से

ECGC Recruitment 2024- कुल पोस्ट 

 

अनुक्रमांक 

पोस्ट का नाम 

कुल पोस्ट 

01 

Probationary Officer in the cadre of Executive Officer 

40 

 

ECGC Recruitment 2024- पात्रता 

आयु सीमा

  • इस पद के लिए अप्लाई करने के लिए उमेदवार की आयु 01 सितम्बर २०२४ तक 21 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए
  • कुछ विशेष उमेदवारो को आयु सीमा में छुट मिलेगी जिसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए गए ऑफिसियल नोटीफीकेशन को पढना पड़ेगा

शेक्षणिक पात्रता

  • इस पोस्ट के लिए उमेदवार को सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य हैं
  • उमेदवार के पास रजिस्ट्रेशन के समय vaild डिग्री सर्टिफिकेट और मार्कशीट होना अनिवार्य हैं। 

ECGC Recruitment 2024- परीक्षा 

 

अनुक्रमांक 

परीक्षा का नाम 

प्रश्नों की संख्या 

मार्क्स 

कुल समय 

01 

Reasoning Ability   (तर्क शक्ति)

50 

50 

40 मिनट 

02 

अंग्रेजी भाषा 

40 

40 

30 मिनट 

03 

कंप्यूटर ज्ञान 

20 

20 

10 मिनट  

04 

General Awareness (सामान्य ज्ञान)

40 

40 

20 मिनट 

05 

Quantitative Aptitude

50 

50 

40 मिनट 

कुल 

200

200 

140 मिनट 

 

ECGC Recruitment 2024- वेतन 

इस पोस्ट के लिए उमेदवार को *1,02,090/- प्रति महिना वेतन मिलेगा जिसके साथ उमेदवार को अन्य सुविधाए जैसे मकान भत्ता, परिवहन भत्ता, चिकित्सा भत्ता, इत्यादि भी मिलेगी जिसकी अधिक जानकारी आपको ऑफिसियल नोटीफीकेशन में मिल जाएगा। 

ECGC Recruitment 2024- एप्लीकेशन फी 

 

केटेगरी 

एप्लीकेशन फी (शुल्क)

General

₹ 900/-

(Non-refundable)

OBC

EWS

SC

₹ 175/-

(Non-refundable)

ST

PwBD

ECGC Recruitment 2024- कैसे अप्लाई करे?

 

  • सर्वप्रथम उमेदवार को ईसीजीसी के वेबसाइट www.ecgc.in पर जाना होगा तथा होम पेज पर “ईसीजीसी में कैरियर” या फिर “Career with ECGC” लिंक पर क्लिक करना होगा  तथा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए  “CLICK HERE TO APPLY ONLINE” ऑप्शन पर करना होगा।
  • या फिर आप ऊपर दिए गए बटन ‘Click Here To Register’ पर भी क्लिक कर सकते हैं
  • उसके बाद आपको ‘Click for New Registration’ ऑप्शन पर Click करना है।
  • इसके बाद उमेदवार को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरनी पड़ेगी।
  • जानकारी जैसे मोबाइल नंबर और ईमेल ID देनी पड़ेगी।
  • इस मोबाइल नंबर और ईमेल ID पर आपको आपका Username और पासवर्ड आ जाएगा।
  • इस Username और पासवर्ड से दोबारा login करे।
  • Login करे के बाद उमेदवारो को अपना लेटेस्ट फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करना पड़ेगा।
  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद अभी आपको जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे जिसकी जानकारी आपको नीचे दिए गए ऑफिसियल नोटीफीकेशन में मिल जाएगी।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको इस पोस्ट की एप्लीकेशन फी या फिर शुल्क भरना पड़ेगी।
  • एप्लीकेशन फी (शुल्क) की संपूर्ण जानकारी हमने आपको ऊपर दी हुई हैं।
  • सब जानकारी भरने के बाद एक बार ‘Preview’ ऑप्शन पर Click करके अपनी जानकारी दोबारा चेक कर लेनी हैं।
  • एप्लीकेशन फी (शुल्क) भरने के बाद आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • आखरी स्टेप में आपको आपके द्वारा भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंट आउट निकाल लेनी हैं।

ECGC Recruitment 2024- अन्य अपडेट 

 

ऑफिसियल अधिसूचना  (हिंदी)

Click Here

ऑफिसियल अधिसूचना  (English)

Click Here

ऑफिसियल अप्लाई वेबसाइट 

Click Here

अन्य अपडेट के लिए 

Click Here

 

Leave a Comment