India Exim Bank Recruitment 2024- वेतन, ऑनलाइन अप्लाई और कुल पोस्ट

India Exim Bank Recruitment 2024- भारतीय एक्सिम बैंक १९८२ में स्थापित की गयी थी जिसको वर्तमान समय में भारतीय सरकार द्वारा नियंत्रित किया जा रहा हैं जिसका मुख्य कार्यालय मुंबई में स्थित हैं। इस बैंक द्वारा कुछ दिनों पहले उमेदवारो के लिए 50 पोस्ट निकाले गए थे। इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने की लिंक 18 सितम्बर २०२४ से शुरू हो गयी हैं।

India Exim Bank Recruitment 2024- वेतन, ऑनलाइन अप्लाई और कुल पोस्ट

इन पदों के लिए कैसे रजिस्टर करना है? इसके जरुरी दिनांक? इन पदों के लिए कितना वेतन मिलेगा? आयु सीमा क्या हैं और अन्य सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी जिसके लिए आपको यह पोस्ट पूरा पढ़ना पड़ेगा। इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करे जो रेलवे विभाग में काम करना चाहते हैं।

 

भर्ती संगठन

Exim Bank of India 

विज्ञापन नंबर

HRM/ MT/ 2024-25/ 01 

कुल पोस्ट

50 पोस्ट 

वर्ग

1 वर्ग 

आधिकारिक वेबसाइट

Click Here

India Exim Bank Recruitment 2024- आवश्यक दिनांक 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रथम दिनांक- 18 सितम्बर २०२४

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक- 07 अक्टूबर २०२४

एप्लीकेशन फी भरने की दिनांक (ऑनलाइन )- 18 सितम्बर २०२४ से 07 अक्टूबर २०२४ के बीच

लिखित परीक्षा की दिनांक (Tentative)- अक्टूबर २०२४ 

India Exim Bank Recruitment 2024- कुल पोस्ट 

 

अनुक्रमांक 

पोस्ट का नाम 

कुल पोस्ट 

01 

Management Trainee (MT) (Banking Operations) 

50 

 

India Exim Bank Recruitment 2024- पात्रता  

आयु सीमा 

इस पद के लिए अप्लाई करने के लिए उमेदवार की आयु  01 अगस्त २०२४ तक 21-28 वर्ष तक होनी चाहिए। कुछ विशेष उमेदवार को आयु सीमा में छुट मिलेगी जिसकी अधिक जानकारी आपको ऑफिसियल नोटीफीकेशन में मिल जाएगी

 

शेक्षणिक पात्रता 

 

इस पोस्ट के उमेदवार के पास निम्नलिखित शेक्षणिक पात्रता होना अनिवार्य हैं:-
  • ग्रेजुएशन में कम से कम ६०% से पास
  • ग्रेजुएशन कोर्स 3 वर्ष का फुल टाइम कोर्स होना चाहिए
  • पोस्ट-ग्रेजुएशन (MBA / PGDBA / PGDBM / MMS)
  • पोस्ट-ग्रेजुएशन 2 वर्ष का फुल टाइम कोर्स होना चाहिए
  • पोस्ट-ग्रेजुएशन के साथ फाइनेंस में स्पेशलाईजेशन
* अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटीफीकेशन चेक करे

India Exim Bank Recruitment 2024- एप्लीकेशन फी  

 

केटेगरी 

एप्लीकेशन फी (शुल्क)

General

₹ 600/-

(Non-refundable)

OBC

SC

₹ 100/-

(Non-refundable)

ST

Women

PwBD

 

* एप्लीकेशन की फी ऑनलाइन माध्यम से भरनी पड़ेगी

 

India Exim Bank Recruitment 2024- परीक्षा 

 

 

परिक्षा का नाम 

कुल प्रश्न 

कुल मार्क्स 

टाइम 

Professional Knowledge – Subjective

Part-1 Financial Statement 

40 

02:30 hrs 

PART – II 

60 

कुल 

100 

02:30 hrs 

 

 

India Exim Bank Recruitment 2024- कैसे अप्लाई करे?  

 

  • उम्मीदवारों को अप्लाई ऑनलाइन पर जाना होगा और “Apply Online” पर क्लिक करना होगा या फिर आप ऊपर दिए गए बटन पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  • Register करने के लिए, “Click here for new Registration” बटन पर क्लिक करें, अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें।
  • इसके बाद आपको आपके द्वारा डाले गए नंबर पर या ईमेल आईडी पर आपका यूजर नेम और पासवर्ड आ जाएगा।
  • यदि उम्मीदवार एक बार में Apply पूरा करने में असमर्थ है, तो वह “Save and Next” बटन चुनकर पहले से दर्ज किए गए डेटा को सेव कर सकता है। 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने से पहले, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपनी जानकारी सावधानी पूर्वक चेक करें।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन एप्लीकेशन में भरे गए जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें और दोबारा चेक करें क्योंकि एक बार सबमिट करने के बाद कोई परिवर्तन संभव नहीं किया हैं। 
  • आवेदन में उम्मीदवार या उसके पिता/पति आदि का नाम सही ढंग से लिखा जाना चाहिए जैसा कि प्रमाणपत्र/मार्क शीट/पहचान प्रमाण में दिखाई देता है। कोई भी गलत जानकारी पाए जाने पर उम्मीदवार को अयोग्य ठहराया जा सकता है। 
  • इसके बाद आपको ‘Save and Next’ बटन पर क्लिक करके सेव और नेक्स्ट करना है।
  • उसके बाद आपको लेटेस्ट फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को अपलोड करना है।
  • उम्मीदवार आवेदन पत्र के अन्य जानकारी भरने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
  • इसके बाद उम्मीदवार को आप अपने द्वारा भरी गई सभी जानकारी को एक बार फिर से चेक कर लेना है।
  • यदि आवश्यक हो तो Edit करें, और सुनिश्चित करने के बाद ही ‘complete registration’ पर क्लिक करें कि आपके द्वारा अपलोड किया गया फोटो, हस्ताक्षर और अन्य विवरण सही हैं। 
  • ‘Payment’ बटन पर क्लिक करें और एप्लीकेशन फी भरने के लिए आगे बढ़ें। 
  • आखिर में ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

 

India Exim Bank Recruitment 2024- अन्य अपडेट 

 

 

ऑफिसियल अधिसूचना  (1)

Click Here

ऑफिसियल अप्लाई वेबसाइट 

Click Here

अन्य अपडेट के लिए 

Click Here

 

 

Leave a Comment